दलित हिन्दू युवक के 8 टुकड़े किए जाने की जांच NIA से न करवाने व पूर्व मुख्यमंत्री को पीड़ित परिवार से न मिलने देने से भड़की भाजपा
BJP State President डॉ बिंदल व MP सुरेश कश्यप के नेतृत्व में नाहन में निकला Protest March
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी आरोपी गिरफतार होने के बावजूद विरोध को भाजपा की Politics कहा
भाजपा युवा मोर्चा को Investigation report से पहले ही आरोपी मुस्लिम परिवार के घर जलाने का दोषी ठहराया
BJYM activists पर जल्द Police action का अंदेशा
सलूणी। चंबा जिला के Manohar Murder case की NIA जांच न करवाने, पूर्व CM एंव नेता प्रतिपक्ष को पीड़ित परिवार से मिलने से रोकने व मुख्यमंत्री के मनोहर के परिवार से न मिलने से रूष्ट BJP व विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जा चुका है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व सुरेश कश्यप के नेतृत्व में जहां आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन हुआ, वहीं राजधानी Shimla में पूर्व Cabinet Minister सुरेश भारद्वाज ने Protest को लीड किया और सभी जिलों में इस तरह के प्रदर्शन हुए।भाजपाई आरोपी परिवार की करोड़ो की बेनामी कमाई, 1998 के Chamba आतंकी हमले व जेहादी ढंग से Body के 8 टुकड़े किए जाने जैसे तर्क देकर इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग कर रहे हैं। उधर Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu ने सभी आरोपी Arrest होने के बावजूद आंदोलन BJP की Politics बताया और BJYM activists को Investigation report आने से पहले ही आरोपी मुस्लिम परिवार का घर जलाने का दोषी ठहराया। Chief Minister द्वारा जांच रिपोर्ट से पहले ही आसपास के लोगों द्वारा जलाए गए घर के लिए भाजपा युवा मोर्चा को दोषी ठहराए जाने के बाद अब जानकार BJYM पर Police की गाज गिरना तय मान रहे हैं।
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन अथवा रोष रैली के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप की मौजूदगी में जिला प्रशासन के माध्यम से हिमाचल के Governor को Memorandum भी भेजा गया। Media से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि , चम्बा की घटना से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और मुख्यमंत्री शव के 8 टुकड़े किए जाने के इस मामले को छोटी बात साबित करने में लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहले ही ऐसा बयान जारी कर चुके हैं।




Comments
Post a Comment