माता की शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ सोलन का राज्य स्तरीय शूलिनी मेला

Health Minister डॉ धनीराम शांडिल ने विधिवत पूजा से किया मेले का शुभारंभ 

सोनल। राज्य स्तरीय शूलिनी मेला शुक्रवार माता की पारम्परिक शोभायात्रा से शुरू हो गया और Health Minister of Himachal Dr धनीराम शांडिल ने कचहरी चौक पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर Ma Shoolini की पालिकी के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने वाद्ययंत्रों के साथ माता के जयकारे लगाए। माता शूलिनी आजादी से पहले बघाट के नाम से जानी जाने वाली सोलन रियासत के राजा की कुल देवी है और after Independence जनप्रतिनिधि इस मेले का शुभारंभ करते हैं। उद्घाटन समारोह में मौजूद CPS संजय अवस्थी ने समस्त क्षेत्रवासियों व प्रदेशवासियों को मेले की देते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार देव संस्कृति व परम्पराओं के संरक्षण का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि, भविष्य में मेलों व लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए Budget भी बढ़ाया जाएगा। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनीराम शांडिल्य ने कहा कि, माता शूलिनी सोलन की आराध्य देवी मानी जाती है और यह मेला क्षेत्र की पंरपाराओ व लोक संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंनें कहा कि, यह मेला एक धार्मिक उत्सव है और Government ऐसे मेलो को  प्रोत्साहन दे रही है। इस अवसर पर माता शूलिनी की पालिकी मंदिर से गंज बाजार लायी गई जहां भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए । शोभायात्रा गंज बाजार व पुराना Bus-Stand होती हुई DC office पहुंची व उसके बाद पुनः वापिस माता दुर्गा मंन्दिर में संपन्न हुई। मेली कमेटी, माता के भक्तों व युवा मंडलोे द्वारा निकाली गई झांकियां भी आकर्षक का केंद्र रही। मेले का आयोजन अब ठोडो मैदान में होता है और सांस्कृतिक संध्याएं, ठोडा व खेल-कूद प्रतियोगिताएं मेले का मुख्य आकर्षण रहते हैं।


Comments