Catch the Rain mission का केंद्रीय निगरानी दल सिरमौर के 3 दिवसीय visit पर

IAS officer ने जिला में जल संरक्षण संबंधी निर्माण कार्यों के निरीक्षण के बाद ली समीक्षा बैठक
नाहन। जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत कैच द रेन मिशन के Chief Nodal Officer प्रमोद कुमार (IAS) की अध्यक्षता में केंद्रीय निगरानी दल जिला सिरमौर में 26 से 29 जून तक तीन दिवसीय प्रवास पर है। इस दौरान इस दल के साथ संबंधित विभागों द्वारा जिला में विभिन्न जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निगरानी दल द्वारा 26 जून को नाहन विकासखण्ड के सेन की सैर, बनकला व देवनी, 27 जून को पांवटा विकासखण्ड के गांव डांडा, राजपुर, गोज्जर अडेन, किल्लोड तथा क्लाथा बडाना और 28 जून को कृषि विज्ञान केन्द्र धौला कुआं, पच्छाद Block के गांव धरयार के समीप बावड़ी तथा महिलाओं द्वारा संचालित शी हॉट का मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान निगरानी दल ने अमृत सरोवर, प्राकृतिक जल स्रोतों का भी निरीक्षण किया।

 आज सांय निगरानी दल द्वारा जिला सिरमौर में वर्षा जल संरक्षण योजना के तहत निर्माण कार्यों के संबंध में DC office Sirmaur के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। IAS प्रमोद कुमार मुख्य नोडल अधिकारी ने जिला के संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि,  Amrit Sarovar के निर्माण के दौरान उनके सौन्दर्यकरण का भी ध्यान रखा जाए तथा इनके आस-पास ऐसे फल व छायादार पौधे रोपित करें जिनमे पक्षियों को आश्रय मिल सके और लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी बन सके। उन्होंने कहा कि, जिला में कम से कम 5 अमृत सरोवर का सौन्दर्यकरण अवश्य करें जिसमें जन सहभागिता को भी सुनिश्चित करें और इसके आस-पास साफ सफाई का भी ध्यान रखे। इस अवसर पर निगरानी दल के तकनीकी अधिकारी एन वीराबाबू, PO DRDA अभिषेक मित्तल, ExEn जल शक्ति विभाग आशीष राणा, अधीशाषी अभियन्ता PWD वीके अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 


Comments