पूंजीपतियों को हिमाचल में तमाम सुविधाएं देंगे सुक्खू Government

Chief Minister ने Investors Forum के दौरान दी जानकारी 

आय बढ़ाने के लिए 900 Institutions बंद किए जाने, डीजल की कीमत बढ़ाने जाने व भांग की खेती जैसे उपायों को जनविरोधी करार दे रहे विपक्ष व कईं Social Media user 

शिमला। हिमाचल की Congress Government Industrialist को जल्द प्रदेश तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने जा रही है। Investors Forum Meeting के दौरान आज Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu ने कहा कि, ज्यादातर नई Industries जमीन उपलब्ध होने, धारा 118 की अनुमति न मिलने तथा बिजली व पानी की व्यवस्था न होने से शुरू नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री ने पूंजीपतियों की समस्याओं की व्यक्तिगत सुनवाई के बाद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निवेशकों को सभी सुविधाएं देने को कहा। 
Chief Minister ने निवेशको से हिमाचल में खुलकर निवेश करने का निवेदन किया है। साथ ही निवेशकों की सुविधा के लिए आने वाले समय में नई Policy लाने की बात भी कही है, ताकि पूंजीपतियों के अनुकूल माहौल बन सके। गौरतलब है कि, गत 11 दिसंबर को सत्ता संभालने के बाद CM Sukhvinder Sukkhu व उनके कुछ मंत्री बार-बार पिछली BJP सरकार द्वारा छोड़े गए 75,000 करोड़ ₹ के कर्ज को कम करने व कर्मचारियों के OPS बहाली की बहाली के लिए Recourse Mobilisation की बात कह रहे हैं।

 कांग्रेस के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा अपनी आय बढ़ाने के लिए करीब 900 Government Institutions बंद किए जाने, Diesel की कीमत बढ़ाने जाने व भांग की खेती शुरू करने की कवायद जैसे उपायों को विपक्ष व कईं Social Media user जनविरोधी फैसले करार दे रहे हैं।


 

Comments