बेरोजगार JBT union ने रोष Rally निकालकर दी Hunger strike की चेतावनी

शिमला में Education Minister व CM के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

JBT पद पर B Ed वालों की भर्ती के लिए मंत्री व विभाग पर जड़े धांधली व R&P rules की अवहेलना करने के लगाए आरोप

शिमला। प्रदेश में Sukhvinder Sukkhu Government के सत्तासीन होने के बाद आज प्रशिक्षित बेरोजगार संघ द्वारा Shimla में Education Dipartment व सरकार के खिलाफ पहला बड़ा धरना प्रदर्शन किया गया। Trend JBT/ DLED बेरोजगार संघ ने जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड धारकों को नियुक्त किए जाने पर रोष जताते हुए Education Minister व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

Union State President मोहित ठाकुर ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने JBT TET pass न करने वाले B.Ed धारकों को बैच वाइज भर्ती में तैनात कर न केवल R&P rules की अवहेलना की है, बल्कि सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन Case की भी अनदेखी की गई। मांग पूरी न होने पर संघ ने Hunger strike की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, इस बारे में कई बार वह शिक्षा मंत्री से मिले, मगर उन्होंने मांग पर ध्यान नहीं दिया।


Comments