उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में JBT परीक्षा केंद्र न रखे जाने से बेरोजगारों मे रोष

शिक्षा बोर्ड की लापरवाही से अन्य क्षेत्रों में DLED Exam देने के लिए कटेगी बेरोजगारों की जेब

बसों की कमी के चलते 60KM तक दूर अभ्यर्थियों को जाना पड़ेगा 1 दिन पहले 

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे इस बार शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी अथवा डीएलएड परीक्षा केन्द्र न रखे जाने के चलते क्षेत्र के सैंकड़ों बेरोजगारों को अन्य उपमंडलों के Centre मे जाकर परिक्षा देनी पड़ेगी। बैरोजगार संघ संगड़ाह के पदाधिकारी अनिल कुमार, अजय, सुरेश कुमार, विजेंद्र सिंह, कमलेश, नीलम व जयपाल आदि ने प्रदेश सरकार से उपमंडल स्तर पर परिक्षा केंद्र न रखने वाले हिमाचल शिक्षा बोर्ड व संबधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा इसे सिरमौर जिला प्रशासन की भी लापरवाही करार दिया। कल शनिवार को होने वाले उक्त Exam के लिए इस Subdivision के अभ्यर्थियों को 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ेगी और कुछ बेरोजगारों के अनुसार क्षेत्र में बसों की कमी के चलते उन्हें एक दिन पहले घर से निकलना पड़ेगा और कम से कम 500 ₹ खर्च होंगे। 
इससे पूर्व 4, अगस्त 2019 को भी आदर्श विद्यालय संगड़ाह द्वारा Seating capacity Report न भेजें जाने व शिक्षा बोर्ड के संबधित कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां जेबीटी परीक्षा केंद्र बंद होने से 267 अभ्यर्थियों को नाहन उपमंडल के ददाहू स्कूल व अन्य केंद्रो मे जाकर परीक्षा देनी पड़ी। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हिरदा राम भारद्वाज ने बताया कि, शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार यंहा, JBT अथवा डीएलएड प्रवेश परीक्षा केंद्र नही रखा गया है और न ही उन्हे इस बारे कोई अधिकारिक पत्र अथवा Email भेजी गई। इससे यहां टीजीटी, जेबीटी, पटवारी, जेओ, एलटी व शास्त्री टेट आदि विभिन्न परीक्षाएं हो चुकी है।


Comments