मंडी में 8-9 जून को होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
SDM संगड़ाह द्वारा किया जाएगा समापन
संगड़ाह। आदर्श +2 विद्यालय संगड़ाह में आयोजित 2 दिवसीय जिला स्तरीय योग ओलम्पियाड में 12 Education Block के सौ के करीब छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय व्यापारी सचिन गोयल ने किया और छात्रों के जलपान के लिए 11,000 ₹ की ऐच्छिक निधि जारी की। कार्यवाहक ADPO सिरमौर धर्मपाल ने बताया कि, यहां प्रथम स्थान हासिल करने वाली Boys व Girls team आगामी 8-9 जून को मंडी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। Principal Government Model School Sangrah देवेश कुमार ने बताया कि, जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता का समापन कल SDM संगड़ाह द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल कुछ छात्रों के अभिभावकों ने Under -14 Tournament की तरह योग ओलम्पियाड के प्रतिभागियों के लिए भी TA/ DA के प्रावधान की appeal Dipartment व सरकार से की।उपमडल संगड़ाह के भलौना गांव मे भारी बारिश मे Cow Shed ध्वस्त होने से गई गौवंश की जानें
पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन के पीड़ित किसान को राहत देने का आग्रह किया
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले भलौना गांव में परसों रात Heavy Rain व Landslide से धर्म पाल नामक किसान की पशुशाला ज़मींदोज़ होने से जहां 1 दुधारू गाय व 2 बछड़ों की मौत हो गई, वहीं तीसरी जर्सी गाय घायल हो गई। पशुपालन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों की मदद से इसका इलाज करवाया जा रहा है। पंचायत प्रधान किरण बाला ने Admission से पीड़ित परिवार को यथासंभव राहत जारी करने की अपील की।कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान ने बताया कि, इस बारे DC Sirmaur अथवा जिला प्रशासन को report भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि, सप्ताह भर में उपमंडल संगड़ाह में भारी बारिश व तूफान से लाखों की Public & Private Property तबाह हो चुकी है और अब तक प्रशासन द्वारा तुरंत राहत राशि जारी नहीं की गई है। इस दौरान तूफान से जहां आधा दर्जन लोगों के घरों की छतें उड़ गई, वहीं Walia Limestone Mine से बारिश में आए मलबे में दबकर 1 Car भी चकनाचूर हो चुकी है।
Comments
Post a Comment