सिरमौर की बड़याल्टा Paragliding Site मे Regular Commercial उड़ानें शुरू

अनुभवी Pilot संजय व रवि Summer Season में करवाएंगे पर्यटकों आसमान की यात्रा

BDC संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष ने 63 साल की उम्र में भरी पहली उड़ान 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली Badyalta Paragliding site पर बुधवार से नियमित अथवा Commercial Flights start हो जाएगी। शौर्यचक्र विजेता सेवानिवृत्त वॉइस एयर मार्शल केके संघर Take off point से हरी झंडी दिखाकर 1st Commercial Flight को रवाना करेंगे। यहां मौजूद Manav Hill Resort के MD एंव पूर्व BDC Chairman संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने बताया कि, मई 2022 में हिमाचल सरकार के अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के Director की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति ने इस साइट को मंजूरी दी थी और अब पर्यटकों अथवा लोगों के ठहराव व खाने-पीने की उपयुक्त व्यवस्था तथा 2 Pilots की नियुक्ति के बाद नियमित फ्लाईट शुरू की जा रही है। 
कल से Sirmaur District के हरिपुरधार व संगड़ाह के आसपास के लोग बीड़ बिलिंग व मनाली आदि की तरह निशुल्क बडयाल्टा में मानव परिंदों की उड़ान का लुत्फ उठा सकेंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व Deputy Director एवं मानव हिल रिजॉर्ट बड़यालटा के प्रबंध निदेशक मेलाराम शर्मा ने बताया कि, बहुत ही अनुभवी पैरा पायलट संजय व रवि कुमार को चंबा जिला के खजियार से बुलाया गया है और यह दोनों पायलट इस ग्रीष्मकालीन सीजन में यहां रोजाना सैलानियों को परिंदों की तरह आसमान की सैर कराएंगे। उन्होंने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिमाचल प्रदेश की पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग की तरह बड़यालटा साइट भी हवा के उपयुक्त दबाव व बहाव के चलते पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत उपयोगी है। 

बड़याल्टा से पैराग्लाइडर उड़ान भरकर 14 KM दूर संगड़ाह-शिवपुर  Road पर लजवा नामक गांव में लैंडिंग करेंगे और इस बीच करीब 40 मिनट आसमान की सैर की जा सकेगी। मेला राम शर्मा ने बताया कि, यदि सब कुछ ठीक चलता रहा तो जल्द हरिपुरधार के समीप बड़यालटा पैराग्लाइडिंग साइट भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभर कर सामने आएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ क्षेत्र में सैंकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार भी मिलेगा। मंगलवार को दोनों पायलट के साथ BDC संगड़ाह के पूर्व Chairman मेलाराम शर्मा ने भी 63 साल की उम्र में अपनी पहली उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि, यह उनकी जिंदगी के सबसे रोमांच लम्हे थे। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला की पहली पैराग्लाइडिंग साइट सैर-जगास में अब तक नियमित कमर्शियल उड़ानें शुरू नहीं हो सकी और इसलिए बड़यालटा District की 1sr active site होगी।


Comments