पत्नी के प्रेमी सलमान ने सुनियोजित ढंग से की हत्या
CDR से हत्यारे तक पंहुची पुलिस
पांवटा साहिब। सिरमौर पुलिस ने Love affair से जुड़े शाहिद Murder case की Mistery को Within 5 Hours सुलझा कर आरोपी सलमान उर्फ फत्तू को भी Attest कर लिया है। Case Police Satation Majra के मिश्रवाला गांव के पास का है। 35 वर्षीय शाहिद की लाश को झाड़ियों में फेंके जाने व पत्नी द्वारा किसी पर भी शक न जताए जाने के चलते पहले इस कत्ल को रहस्यमय समझा जा रहा था, मगर Mobile CDR में पत्नी व हत्यारे की बातचीत का पता चलते ही गुत्थी सुलझ गई। SP Sirmaur रमन कुमार मीणा ने PC में कहा कि, मृतक की पत्नी के तथाकथित प्रेमी ने ही हत्या की है। पुलिस के समक्ष आरोपी ने कबूल किया है कि, उसने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली कि, कत्था फैक्टरी Indian Technomac के यार्ड में झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। ASP के नेतृत्व में मौके पर पहुंची Police Team ने लाश व साक्ष्यों को तत्काल कब्जे में ले लिया।कुछ देर मे मृतक की पहचान मिश्रवाला के रहने वाले 35 वर्षीय शाहिद पुत्र चुहड़ा के तौर पर हुई है। मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने भी Spot Visit किया । ईट व डंडो से बेरहमी से कत्ल के बाद आरोपी ने लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था और बीती रात हुई इस वारदात का पता शुक्रवार को Deadbody मिलने के बाद चला। अब तक कई Invitigation में पता चला कि, मृतक की केवल पत्नी के प्रेमी ने ही इस व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है। Mobile Call Details में यह बात सामने आई कि, मृतक की पत्नी व आरोपी व्यक्ति के बीच कई बार बातचीत हुई है। SP ने बताया कि, आरोपी ने बयान मे सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल की है। FSL Team भी घटनास्थल का दौरा कर चुकी हैं और मामले की तहकीकात जारी है।
Comments
Post a Comment