दोनों तरफ Forest Land व घने मकानों के चलते पहले भी पूरे नहीं हुए पहाड़ों की रानी की सड़कें चौड़ी होने के नेताओं के दावे
शिमला। PWD Minister विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, जाम की समस्या के समाधान के लिए Shimla की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व MLA City हरीश जनार्था के साथ Meeting करने के साथ-साथ सर्कुलर रोड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को Roadmap तैयार करने के लिए निर्देश भी दिए। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कई नेता शिमला की सड़कों को चौड़ा करने के दावे कर चुके हैं, मगर यहां सड़क के दोनों ओर Forest Land होने व पहाड़ी क्षेत्र में घने मकानों के चलते सड़कें चौड़ी नहीं हो सकी। Cabinet Minister विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके समाधान के लिए सरकार योजना बना रही है। सर्कुलर रोड को जहां जहां से चौड़ा किया जा सकता है, वहां से सड़क को चौड़ा किया जायेगा। इसके लिए जमीन को एक्वायर करने की भी जरुरत होगी तो वह भी किया जायेगा और Pending Parking के निर्माण में भी तेज़ी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि, आने वाले सालों में Ropeway का निर्माण भी होना है और इससे भी शहर में Traffic की समस्या से निजात मिल सकती है।



Comments
Post a Comment