राज्यपाल ने शिमला के रिज मैदान से दिखाई Marathon को हरी झंडी
PM मोदी से मिली देवभूमि को नशामुक्त करने की प्रेरणा
Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुरस्कृत किए विजेता
शिमला। हिमाचल को Drugs free अथवा नशामुक्त करने के लिए आयोजित शिमला में आयोजित 10th HP Police Half Marathon में आज बारिश के बावजूद 2392 धावक शामिल हुए। मैराथन को Governor शिव प्रताप शुक्ल ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाफ मैराथन 21.5 KM, मिनी 10 किमी व 3 KM की Dreem Run नामक 3 श्रेणी में आयोजित इस मैराथन के विजेताओं को Chief Sukhvinder Singh Sukkhu द्वारा पुरस्कृत किया गया।उन्होंने मौजूद धावकों को नशामुक्त की शपथ भी दिलाई। राज्यपाल ने कहा कि, देवभूमि हिमाचल को नशा मुक्त करने के लिए PM Modi ने उन्हें प्रेरित किया।10th Half Marathon के आयोजन से Drug free Himachal मुहिम शुरू करने के लिए महामहिम ने हिमाचल प्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि, अपने बैंड के बाद अब नशामुक्ति के लिए State Police में पूरे देश में एक ब्रांड बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि, देवभूमि के लोग नशा मुक्ति के लिए एकजुट हो गए हैं और State Government भी इसके लिए काम कर रही हैं। बारिश के बावजूद नशामुक्ति मैराथन में शामिल युवाओं, School Students व बुजुर्गो के जोश में कोई कमी नहीं आई।
Comments
Post a Comment