BDO के अनुसार Biometric Attendance न लगने के चलते रोका गया वेतन
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के पंचायत सचिव अथवा जिला परिषद कर्मचारियों ने BDO का कार्यभार देख रहे SEBPO द्वारा उनका मई माह का वेतन रोके जाने पर रोष जताया। पंचायत सचिवों ने इस बारे उपायुक्त सिरमौर को एक पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि, 1-1 पंचायत सचिव को दो से तीन पंचायतों का अतिरिक्त कार्यभार देखना पड़ रहा है और ऐसे में काम के अतिरिक्त बोझ के बावजूद समय पर Salary न मिलने से वह मानसिक रुप से परेशानी है। 8 कर्मचारियों ने शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया कि, उनके अलावा 11 पंचायत सचिवों को वेतन जारी कर दिया है।
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के पंचायत सचिव अथवा जिला परिषद कर्मचारियों ने BDO का कार्यभार देख रहे SEBPO द्वारा उनका मई माह का वेतन रोके जाने पर रोष जताया। पंचायत सचिवों ने इस बारे उपायुक्त सिरमौर को एक पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि, 1-1 पंचायत सचिव को दो से तीन पंचायतों का अतिरिक्त कार्यभार देखना पड़ रहा है और ऐसे में काम के अतिरिक्त बोझ के बावजूद समय पर Salary न मिलने से वह मानसिक रुप से परेशानी है। 8 कर्मचारियों ने शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया कि, उनके अलावा 11 पंचायत सचिवों को वेतन जारी कर दिया है।
खंड विकास अधिकारी संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे SEBPO हरमेश ठाकुर ने कहा कि, दरसल High Court व विभाग के निदेशक आदेशों के बाद उन्होंने 28 अप्रैल को सभी 44 पंचायतों के सचिवों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने के order जारी किए थे। जिन 11 Panchayat Secretories को वेतन जारी किया गया है, उनकी Biometric Attendance मिल चुकी गई है। उन्होंने कहा कि, शिकायत करने वाले अन्य सचिवों को भी Attendance report आते ही नियमानुसार वेतन जारी किया जाएगा।
Comments
Post a Comment