पांवटा की Valley Iron Factory के जहरीले धूंए से घुट रहे ग्रामीणों ने Gate पर किया प्रदर्शन

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रशासन व नेताओं ने 4 साल से प्रभावशाली पूंजीपति पर नहीं लिया Action  

समस्या का हल न होने पर प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी भी दी 

पांवटा साहिब। सिरमौर जिला की औद्योगिक नगरी Pounta Sahib की Valley Iron and Steel Company जहरीले धूंए से घुट रहे स्थानीय लोगों द्वारा आज Factory Gate पर Protest कर प्रदूषण अथवा इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग की गई। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 4 साल से वह Pollution control Board,  Administration व प्रधान, BDC Member तथा MLA जैसे Local Leaders से जहरीले धूंए से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं, मगर प्रभावशाली Industrialist के खिलाफ कार्रवाई तो दूर, जवाब तक नहीं मिला। नियमों की अवहेलना कर चल रही इस Industry के smoke से जहां गेहूं की फसल व घास काली होने से पशु चारे का संकट पैदा हो गया है, वहीं लोग सांस संबंधी बिमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। 
प्रदर्शन के दौरान Factory Gate पर मौजूद स्टील फैक्ट्री के अधिकारीयों ने स्थानीय Media कर्मियों द्वारा प्रदूषण को लेकर पूछे जाने पर मुंह फेर कर निकल गए। इस कंपनी की करतूत किसी से छुपी नहीं है, मगर हैरानी की बात है कि, प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले Industries Minister of Himachal व विपक्ष के राजनीतिज्ञ भी चंदा देने वाले उद्योगपतियों के खिलाफ लोगों की आवाज को आम तौर अनसुना करते हैं। 
इसके चलते जनता के सब्र का बांध टूट गया और आसपास के ग्रामीण बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे आज सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, यहां काफी लोग चर्म रोग, दमा, खांसी, टीवी व कैंसर जैसी घातक बीमारियों से पीड़ित हैं। इसके बावजूद प्रशासन व Government नियमो की अवहेलना कर रही कंपनी पर Action लेने को राजी नहीं है।


Comments