देश के सबसे बड़े VAT Scandal मामले मे पांवटा मे Indian Technomac की संपत्ति हुई नीलाम

Company के कईं Director जमानत पर तो, मालिक देश से फरार 

जमीन व प्लाट के 5 हिस्से 22 करोड़ 75 लाख में हुए नीलाम 

पांवटा साहिब। भारतवर्ष के अब तक के सबसे बड़े VAT घोटाले को अंजाम देने वाली India Technomac Company की सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में मौजूद जमीन व मशीनरी जैसी संपत्तियों की आज एक बार फिर नीलामी की गई। Himachal High Court के आदेशों के मुताबिक Excise & Taxes Dipartment के Joint Commissioner नालागढ़ द्वारा उक्त प्रक्रिया संपन्न करवाई गई । कंपनी पर लगभग 6000 करोड़ के घोटाले में आरोप हैं, जिसमें 2200 करोड़ का 1st VAT घोटाला भी शामिल है और ED सहित कई एजेंसियां जांच कर रही है।
मंगलवार को संपन्न हुई नीलामी प्रक्रिया में बोली दाताओं ने 22 करोड़ 75 लाख की संपत्ति खरीदी। Income Tax चोरी के अलावा कंपनी की बिजली विभाग, PF व मजदूरों के वेतन सहित अरबों की देनदारियों खड़ी हैं, जिनकी राशि में ब्याज जोड़कर वर्तमान में यह रकम लगभग 6000 करोड़ बनता है। कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी से फर्जी तरीके से 400 करोड़ के Bank Lone लेना के भी आरोप हैं। कंपनी के कई Director जमानत पर चल रहे हैं, जबकि कंपनी का मालिक राकेश शर्मा देश से फरार बताया जा रहा है। 
इस घोटाले की ED अथवा प्रवर्तन निदेशालय सहित कई एजेंसियां जांच कर रही है और प्रदेश High Court के आदेशों पर कंपनी की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। मंगलवार को संपन्न हुई नीलामी प्रक्रिया में बोली दाताओं ने करीब 22 करोड़ 75 लाख की 9 में से 5 संपत्ति खरीदी और शेष को खरीददार नहीं मिले। कंपनी की भूमि के भी कुछ हिस्सों व मशीनरी के नीलामी संपन्न हुई। मामले में नोडल ऑफिसर Joint Commissioner' 'परमाणु' जीडी ठाकुर ने बताया कि, यह देश का सबसे पहला व बड़ा VAT घोटाला है। उन्होंने कहा कि, कंपनी की अधिकतर भूमि की नीलामी नहीं हो पाई है और उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Comments