सिरमौर जिला के Yoga Olympiad मे माजरा Block के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

SDM संगड़ाह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया

8-9 जून को मंडी में आयोजित होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 

संगड़ाह। आदर्श 10+2 विद्यालय संगड़ाह में आयोजित जिला स्तरीय योग ओलम्पियाड में Girls व Boys दोनों वर्गों में Education Block माजरा No - 1 रहा। इसके अलावा छात्र वर्ग में नारग व राजगढ़ तथा छात्राओं में राजगढ़ व पांवटा खंड क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान ने बतौर Chief Guest विजेताओं को पुरस्कृत किया।

 ADPO सिरमौर अतिरिक्त कार्यभार धर्मपाल ने बताया कि, विजेता Boys व Girls team आगामी 8-9 जून को मंडी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस ओलम्पियाड मे 12 Block के 100 के करीब छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ADPO ने बताया कि, छात्रा वर्ग में प्रीतिका अंशिका श्वेता व जीनत तथा छात्र वर्ग में हर्ष निखिल शिवम सुमित ने बेहतर प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि प्रोमिला धीमान ने मौजूद लोगों को Yoga के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि, भारत मे हजारों साल से होने वाले Yoga को आज दुनिया भर में लोग कर रहे हैं और 21 जून को International Yoga Day मनाया जाता है। समापन समारोह में अजय शर्मा, वीर सिंह, सुरेश कांत भंडारी, चंद्र मोहन शर्मा, देवेश कुमार, नीलम, गीता चौहान, सरस्वती शर्मा, विनोद ठाकुर व पवन शर्मा आदि शिक्षक व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


Comments