शिमला। भीम आर्मी राष्ट्रीय एकता मिशन के संयोजक Chandershekhar Ajad Rawan को Z plus Security देने व 2 दिन पहले सहारनपुर के Devband में उन पर हुए हमले के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शिमला में Protest किया गया। इस Issue पर UP कूच करने के फैसले मे कल संगठन के State President Ravi Kumar Dalit ने बदलाव किया था। DC office Shimla campus में प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को रवि कुमार दलित के नेतृत्व में Governor of Himachal को ज्ञापन सौंपा गया। कई Social media user चंबा में दलित युवक के 8 टुकड़े किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन न करने के लिए भीम आर्मी व रवि दलित पर तीखे तंज कस रहे हैं। कल सहारनपुर में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान 1 caste पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां भी चर्चा में है।
शिमला में Protest March के दौरान दलित कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद भीम आर्मी ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला शर्मनाक है। वह लगातार सरकारों से चंद्रशेखर रावण की सुरक्षा को लेकर मांग करते रहे हैं, लेकिन प्रयाप्त सुरक्षा नही दी गई है। कुछ लोग इस प्रकार के हमलों से भीम आर्मी के लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हैं, मगर हम डरने वाले नही हैं। गौरतलब है कि, कईं Social Media user रावण पर हमले का 1 मुख्य कारण उनके Upper caste अथवा हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषणों को भी मान रहे हैं, हालांकि UP अथवा सहारनपुर Police द्वारा इस बारे स्थिति स्पष्ट किया जाना बाकी है।
Comments
Post a Comment