ABVP संगड़ाह College unit ने Buses की समस्या को लेकर सड़क पर दिया धरना

SDM को ज्ञापन सौंप मांग पूरी न होने की सूरत में आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी

Local Bus के चालक परिचालक द्वारा शाम के समय तय Route पर न जाने की बात कहे जाने से भड़के Students

College में Science व Comarce के खाली पद न भरने के लिए भी प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

संगड़ाह। विद्यार्थी परिषद की Sangrah College unit ने सोमवार को Local Bus के तय route पर न जाने व बड़ग, रजाणा, माइना, अरट व शिवपुर आदि गांव के छात्रों के लिए बस न चलाए जाने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के बाहर किए गए इस Protest के दौरान छात्रों ने HRTC व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस दौरान कुछ देर तक संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल Road पर यातायात भी बाधित रहा। 
महाविद्यालय में Science व Comarce के खाली पदों को लेकर भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने शिक्षा विभाग, College Administration व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी विनोद, ऋषि, पुष्पलता, सौरभ व अभिषेक आदि ने परिवहन निगम, शिक्षा विभाग व प्रशासन को मांग पूरी न होने की सूरत में आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार गत माह College में Classes शुरु होने के बावजूद अब तक HRTC की Local Bus छात्रों के लिए पूर्व निर्धारित रूट पर नहीं जा रही थी।
 परिषद पदाधिकारियों द्वारा लगातार संबंधित अधिकारियों से संपर्क किए जाने के बावजूद आज सुबह हालांकि दोसड़का तक के 1 तय रूट पर उक्त बस गई, मगर छात्रों को महाविद्यालय के बाहर उतारने के दौरान Driver Conductor ने शाम को दोबारा रूप पर न जाने की बात कह दी, जिससे छात्र भड़क गए। प्रदर्शन होने व क्षेत्रीय प्रबंधक से बात होने के बाद हालांकि बस शाम को दोसड़का तक तो गई, मगर अन्य आधा दर्जन गांवों के छात्र अभी तक बस सेवा से महरूम है। ABVP द्वारा SDM संगड़ाह सुनील कायथ को बस सुविधा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर Memorend भी सौंपा गया। परिषद पदाधिकारियों ने मांग पूरी न होने की सूरत में जल्द आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी।


Comments