स्वतंत्रता दिवस पर विक्रमादित्य सिंह करेंगे नाहन में ध्वजारोहण

DC सिरमौर ने समारोह की तैयारियों को लेकर ली Review meeting
नाहन। लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन चौगान में 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में DC सुमित खिमटा ने उनके कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि, लोक निर्माण मंत्री 15 अगस्त को प्रातः 10.40 बजे यशवंत चौक नाहन में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह 10.50 बजे शहीद स्मारक नाहन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि 10.55 बजे प्रातः नाहन चौगान में पहुंचेगे जहां जिला स्तरीय Independence Day function में 11 बजे तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। 
फिर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्च पास्ट के बाद वह जिला वासियों के नाम अपना संदेश देंगे। अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पुरस्कार वितरण के साथ समारोह सम्पन्न होगा।उपायुक्त ने सभी विभागों से समारोह में उनको सौंपे गए दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, इसके लिए संबंधित विभागों को अपना सौ फीसदी योगदान करना जरूरी है। 
उन्होंने कहा कि समारोह के अंत में मुख्य अतिथि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे। वह March Past के कंटीन्जेटस् तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले शिक्षण व अन्य संस्थानों को भी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। PWD Minister के साथ इस अवसर पर विधायकगण, अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समारोह में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उपस्थित रहना होगा। सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, SDM रजनेश कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।


Comments