हरिपुरधार में Protest के बाद CM सुखविंदर सुक्खू को भेजा ज्ञापन
Pappu Murder Case के तीसरे आरोपी हत्यारे को पंजाब से Arrest कर चुकी हैं संगड़ाह Police
साथ लगते शिमला जिला के असमाजिक तत्वों पर नकेल की भी मांग की
संगड़ाह। Congress Leader बृजराज ठाकुर के बड़े भाई राजेंद्र उर्फ Pappu के Murder Case के सभी आरोपियों को पकड़ने व इलाके में Drugs के अवैध धंधे से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पंहुचाने के मुद्दे पर आज हरिपुरधार में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। Protest के बाद महिलाओं ने इन दोनों मांगों को लेकर Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu को ज्ञापन भी भेजा।स्थानीय लोगों के अनुसार 5-6 नशेड़ी लड़कों ने इस संगीन वारदात को अंजाम दिया। महिलाओं व स्थानीय BJP Leader मेलाराम शर्मा तथा बलबीर ठाकुर के अनुसार यह मामला नशे के अवैध धंधे से जुड़ा है। उन्होंने साथ लगते शिमला जिला से इलाके में आने वाले अपराधी तत्वों पर भी नकेल कसने की appeal की।
गत माह हरिपुरधार Helipad के समीप से Road Roller का 1 टन से भी भारी टायर चुराने के मामले में भी Sangrah Police ने साथ लगते शिमला के कुपवी इलाके के 2 लोगों को गिरफतार किया था। Police station Sangrah के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप गत 14 अगस्त की रात हुए राजेंद्र उर्फ Pappu के Murder के तीसरे आरोपी को कल सिरमौर अथवा संगड़ाह पुलिस पंजाब के मोहाली के आसपास से arrest कर चुकी है। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, 22 वर्षीय आरोपी हत्यारा नरेश चौहान साथ लगते Shimla District के लोहाणधार गांव का रहने वाला है। इससे पूर्व गिरफ्तार किए गए आरोपी सौरभ मांटा (20) व लक्की (19 साल) को अदालत द्वारा सोमवार तक के Police remand पर भेजा गया है। मामले के 2 आरोपियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार करने व तीसरे को कल पंजाब से ढूंढ निकालने के लिए लोग पुलिस के प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment