नाहन। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि, भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 24 अगस्त के दौरान orange alert व अगले 2 दिन यानि 25 अगस्त व 26 अगस्त 2023 के दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी से Heavy Rainfall के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका है। उन्होंने कहा कि, मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर सभी नागरिकों को परामर्श दिया जाता है कि, नदी-नालों खासकर उफनते हुए नदी नालों को पार ना करें क्योंकि तेज बहाव से जान को खतरा हो सकता है।
इसके अतिरिक्त भारी बारिश से गिरी नदी, यमुना, नदी, टोंस नदी, जलाल नदी व मारकंडा नदी तथा अन्य खंडों व नालों में पानी का जलस्तर भी बढ़ जाता है। इसलिए आम जनमानस को सूचित किया गया है कि, इन नदी नालों के पास न जाएं और पहाड़ी क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें और बिना किसी कारण ऐसे क्षेत्रों के समीप जाने से परहेज करें व किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। DC ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि सभी मिलकर भारी बारिश सम्बन्धी चेतावनी संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि, किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन संचालन केंद्र सिरमौर स्थित नाहन के दूरभाष नंबर 70187-09700, 01702-226405 के अलावा टॉल फ्री नम्बनर 1077 नंबर पर सूचना दी जा सकती है।
Comments
Post a Comment