अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संगड़ाह के 42 जिला परिषद कर्मचारी

हड़ताल से ब्लॉक की 44 पंचायतों में कामकाज प्रभावित होना तय

शिमला में 19 सितंबर को वादा निभाओ रैली कर दी थी सुक्खू सरकार को हड़ताल की चेतावनी 

संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह में कार्यरत 42 जिला परिषद कर्मचारीयों द्वारा शनिवार से अनिश्चितकालीन पेनडाऊन स्ट्राइक शुरू की जा चुकी है। संगड़ाह ब्लॉक की 44 पंचायतों में वर्तमान में केवल एक-एक सचिव व जेई हिमाचल सरकार के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जबकि अन्य सभी 44 सचिव, जीआरएस व कनिष्ठ अभियंता जिला परिषद के माध्यम से तैनात है। उक्त कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पंचायतों में कामकाज व विकास कार्य प्रभावित होना तय है। 

जिला परिषद कर्मचारी संघ संगड़ाह के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि, गत विधानसभा चुनाव से पूर्व वर्तमान मुख्यमंत्री सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने सरकार बनते ही जिला परिषद कर्मचारियों को ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग का सरकारी कर्मचारी बनाए जाने का वादा किया था। गत 19 सितंबर को जिला परिषद कर्मचारियों ने शिमला में वादा निभाओ रैली अथवा विशाल प्रदर्शन आयोजित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी सुक्खू सरकार को दे दी थी।


Comments