PM किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त के लिए करनी होगी EKYC @ DC

सिरमौर की विभिन्न पंचायतों व पटवार वृत में 18 से 22 सितम्बर तक लगेंगे KYC Camp 
नाहन । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि, PM Kisaan Samman Nidhi योजना के अंतर्गत मिलने वाली 15वीं किश्त जो कि, अक्टूबर 2023 में दी जानी है, केवल उन्हीं पात्र किसानों को दी जाएगी जिनके ईकेवाईसी, भू-आलेखों का सत्यापन (Land Seeding) व आधार सीडिंग Bank Account के साथ पूरे हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि, District Sirmaur में ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग का कार्य क्रमशः 91%, 99 व 92 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ जिसे अनिवार्य रूप से 100% किये जाने की आवश्यकता है। 
DC सुमित खिमटा ने कहा कि, eKyc, लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग के कार्य को 100% पूरा करने के लिए 18 सितम्बर से 22 सितंबर 2023 तक पंचायत व पटवार सर्किल स्तर पर विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। ईकेवाईसी का कार्य लाभार्थी स्वयं भी PM Kisan portal पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आधार सीडिंग का कार्य लाभार्थी अपनी बैंक शाखा में जाकर भी करवा सकते हैं। उपायुक्त ने जिला के सभी पात्र किसानों का आह्वान किया है कि सभी किसान निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होकर ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग के कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं ताकि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 15वीं किश्त की राशि का लाभ उठाया जा सके।


Comments