संगड़ाह के भलाड़ गांव मे आगजनी से राख हुआ मजदूर का मकान

SDM संगड़ाह ने जारी की 10 हजार की Immediate Relief 

 बेघर हुए परिवार को व्यापारी ने उपलब्ध करवाया 10 हजार का राशन व सामान 

Fire Station न होने से संगड़ाह Block की 44 पंचायतों में आगजनी से हर साल होता है लाखों का नुक्सान 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के Civil Subdivision संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भलाड़ में गोपाल सिंह नामक मजदूर का मकान आगजनी की चपेट में आने से सारा सामान जलकर राख हो गया। पंचायत प्रधान किरण देवी ने बताया कि, गोपाल शिमला में मजदूरी से अपना परिवार पाल रहा था। उन्होंने कहा कि, SDM व BDO संगड़ाह को प्रभावित परिवार के मकान के लिए आर्थिक मदद के लिए आवेदन सौंपा जा चुका है और बेघर हुआ यह परिवार फिलहाल काफी अरसे क्षसे बंद हो पड़े पुराने पटवार खाने में शरण लिए हुए है। आग संभवतः अंगीठी पर कपड़े गिरने से लगी और गनीमत यह रही कि, सभी सदस्यों को मकान से सुरक्षित निकाले जाने मे ग्रामीण कामयाब हुए। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, प्रभावित परिवार को 10,000 ₹ की तुरंत राहत राशि दी जा चुकी है। संगड़ाह के व्यापारी सचिन गोयल ने शनिवार को पीड़ित परिवार को पंचायत प्रधान की मौजूदगी में करीब 10 हजार का राशन व कपड़े आदि जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई। गुरुवार मध्य रात्रि लगी आग शुक्रवार सुबह मकान पूरी तरह जलने के बाद ही बुझी और ग्रामीणों द्वारा की गई पानी डालकर लकड़ी के इस को बचाने की कोशिश नाकाम रही। 


गौरतलब है कि, संगड़ाह में Fire Station न होने से हर साल आगजनी से लाखों का नुक्सान होता है और यहां मौजूद करीब साढ़े 7 करोड़ का Mini Secretariat, साढ़े 10 करोड़ का अस्पताल भवन व 11 करोड़ का Degree College Building जैसी सरकारी इमारतें भी आगजनी से सुरक्षित नहीं है। गत 26 नवंबर को मुख्य बाजार संगड़ाह में एक दुकान में आग लगने से जहां करीब 20 लाख का नुकसान हुआ, वहीं 30 अगस्त को क्षेत्र के बड़ग गांव में में भी 2 दुकानें जलकर राख हो चुकी है।
 

Comments