DC सिरमौर ने जारी की रेणुकाजी Dam से 1st Phase में बेघर हुए 95 परिवारों संबंधी Notification

List के मुताबिक उपमंडल संगड़ाह से विस्थापित होगी 56 Family 

PM मोदी द्वारा शिलान्यास के बाद अरबों का Budget खर्च होने के बाद नहीं हो सका धेले भर का निर्माण 

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति 2021 व 2022 की 20 जनवरी 2022 के अनुसरण में Renukaji Dam Project की गतिविधियों के कारण प्रथम चरण में 95 परिवार गृहविहीन हुए हैं। इस संबंध में जिला सिरमौर के समाहर्ता एवं Deputy Commissioner सुमित खिमटा ने अधिसूचना जारी कर दी है। परियोजना प्रभावित Revenue Village का ब्यौरा देते हुए DC सुमित खिमटा ने कहा कि, ददाहू के तहत काथली भरण ग्राम पंचायत के चलागा-ब्यास गांव के 3 परिवार गृहविहीन हो रहे हैं, जबकि दीद-बगड़ पंचायत का गांव जैंचा-मंझाई के 8, पराड़ा पंचायत के तहत पनयाली, बनोहल, घील-कंगाहां व मलाहन-टुहरी के 17 परिवार, लाना-भल्टा पंचायत के तहत लाना भल्टा, लाना मच्छेर, बोंगली तथा ब्यालग गांवों के 11 परिवार परिवार गृह विहीन हुए। Civil Subdivision संगड़ाह की सेर-तन्दुला पंचायत का गांव अनु-कोटी व मैथली के 10, संगड़ाह पंचायत के सींयू तथा लगनू गांव के 32 परिवार, बाउनल-काकोग पंचायत के मोहतू गांव के 2 परिवार, गवाही पंचायत के गवाही गांव के 10 तथा रजाना पंचायत के लोहारा-टिक्करी गांव के 2 परिवार प्रथम चरण में Houseless Notify किये गए हैं। गत 19 सितंबर को इस बारे पहले Notification जारी की गई थी।  गौरतलब है कि, Prime Minister Narendra Modi द्वारा 27, दिसंबर 2021 को करीब 7000 करोड़ के इस Project का online शिलान्यास किए जाने के बाद इस पर करीब डेढ़ हजार करोड़ ₹ का भारी भरकम Budget खर्च हो चुका है, मगर धेले भर का भी वास्तविक निर्माण कार्य शुरू होना बाकी है। 

गत 2, मई को Governor of Himachal Pradesh शिव प्रताप शुक्ल द्वारा अरबों का Budget खर्च होने के बावजूद लंबित Renukaji Dam Project का site visit किया जा चुका है और HPPCL, बांध प्रबंधन व सिरमौर District Administration को 5 साल की तय अवधि में Project complete करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।


 

Comments