Degree College संगड़ाह मे शुरू हुआ 7 दिवसीय NSS Camp

Students ने पहले दिन कालिज परिसर की सफाई की 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य जगपाल तोमर ने किया। शहीद भगत सिंह NSS unit के Incharge प्रो संदीप कुमार ने बताया कि, 15 से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर के दौरान छात्रों द्वारा College Campus, लुधियाना पंचायत व स्थानीय जावगाधार कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया जायेगा व लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जायेगा। शिविर में सेवा योजना इकाई के 58 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। शिविर के शुभारंभ समारोह में डॉ जगदीश चंद, प्रो अंबरा, प्रो अजय कुमार, प्रो मनोज कुमार, प्रो कविता चोहान प्रो ओमप्रकाश, प्रो पूनम, कुमारी अनीता व राजीव शर्मा आदि महाविद्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
 

Comments