इस साल 3 लाख के टमाटर व अढ़ाई लाख के लहसुन बेचकर अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने राम स्वरूप
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव डुंगी के Progressive Farmer किसान राम स्वरूप का चाय पीते-पीते दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सोमवार प्रातः करीब साढ़े 8 बजे घास लेकर घर लौटे 55 वर्षीय रामस्वरूप चाय पी रहे थे, जब अचानक दिल का दौरा पड़ने से वह अचेत हो गए। परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें करीब 3 KM दूर संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद Doctor ने मृत घोषित कर दिया। रामस्वरूप इलाके के प्रगतिशील किसान के रूप में भी जाने जाते थे और करीब 3 दशक से टमाटर की खेती से अच्छी खासी कमाई कर रहे थे।
Comments
Post a Comment