Deputy Director करेंगे रेणुकाजी हल्के के 10th व +2 के Topper को सम्मानित
संगड़ाह। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह में कल शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न Schools के 110 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर द्वारा Laptop Teblet वितरित किए जाएंगे। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हृदय राम भारद्वाज ने बताया कि, रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 10+2 विद्यालयों के चयनित मेधावी छात्रों को यहां लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, दूरदराज क्षेत्र के जो छात्र इस अवसर पर नहीं आ पाएंगे, यदि उनके अभिभावक संबंधित औपचारिकताएं पूरी करते हैं तो उन्हें भी यह Laptop दिए जा सकते हैं। 29 को नहीं आ सकने वाले छात्र 30 दिसंबर को आकर लैपटॉप हासिल कर सकते हैं। 10वीं व 12वीं के HP Board Exam में Merit list में आने वाले छात्रों को शिक्षा Deputy Director Higher education केसी धीमान द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह भी होगा।
Comments
Post a Comment