विश्रामगृह संगड़ाह में संपन्न हुई मंडल इकाई की बैठक
55 साल पुरानी मांग में रोड़ा अटकाने के लिए सुक्खू सरकार की निंदा की
संगड़ाह। गिरिपार क्षेत्र की 154 पंचायतों की 55 साल पुरानी Schedule Tribe Status की मांग भारत सरकार द्वारा गत 4 अगस्त को पूरी किए जाने के बाद अब तक हिमाचल सरकार द्वारा प्रमाण पत्र जारी न की जाने के मुद्दे पर BJP अनुसूचित जनजाति मोर्चा रेणुकाजी मंडल इकाई ने रोष जताया। रविवार को PWD Rest Huuse संगड़ाह में unit President रणजीत चौहान ने बैठक की अध्यक्षता में हाटी मुद्दे पर विशेष बैठक हुई, जिसमें PM मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मांग पूरी करने पर आभार जताया गया।मोर्चा महामंत्री रविदत्त शर्मा व मीडिया प्रभारी बलवीर बब्लू ने कहा कि, Meeting में प्रदेश की Congress Government द्वारा जानबूझकर 4 माह से Hati Community को जनजातीय दर्जे संबंधी कानून को लागू न किए जाने व लटकाने की सियासत की निंदा की गई। उन्होंने कहा कि, भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार के उस पत्र का भी जवाब दिया जा चुका है, जिसमें अनावश्यक स्पष्टीकरण मांगा गया था। मोर्चा ने बयान में चेताया कि, यदि सुक्खू सरकार अब भी ST Certificate issue नहीं करती तो गांव-गांव में प्रदर्शन करेगा।
Comments
Post a Comment