संगड़ाह की 3 Limestone Mines पर मनाया गया खनिज एवं पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह

 Indian Bureau of Mines की टीम ने खदान मालिकों व कामगारों से की पर्यावरण व खनिज संरक्षण की Appeal 

संगड़ाह। भारतीय खान ब्यूरो देहरादून की टीम द्वारा शुक्रवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगती वालिया Limestone Mine पर 33वां ख़ान पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।‌ Team Convenor आरके चौधरी व सदस्य डीके सिन्हा तथा कमल बर्सवाल द्वारा 45 साल से चल रही वालिया संगड़ाह माईन पर आज दुर्गा लाइमस्टोन माईन बोरली व Himalyan Mines मंडोली के कामगारों को पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।‌ 17 जनवरी से शुरु खान पर्यावरण एंव खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत गठित इस टीम द्वारा शनिवार को Civil Subdivision संगड़ाह की भूतमढ़ी व भड़वाना चूना खदानों का दौरा किया जाएगा। टीम द्वारा चूना खदानों पर पौधारोपण, Proper Dumping, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व  इसके प्रचार-प्रचार संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है। 


 इस दौरान संबधित खदान मालिकों से पर्यावरण संबधी नियमों का पालन करने व पर्यावरण तथा खनिज संरक्षक की अपील की गई। शनिवार तक सिरमौर की सभी चुना खदान का निरीक्षण किया जाएगा और सभी नियमों का पालन करने वाली चुना खदानों को माईन ब्यूरो पुरस्कृत किया जाएगा।‌ गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के Civil Subdivision संगड़ाह मे वर्तमान में करीब 850 बीघा भूमि पर कुल 5 लाइन स्टोन माइन चल रही है, जिनमे से आज 3 का निरीक्षण किया जा चुका है। साढ़े 4 दशक से इस उपमंडल में Mining Check Post, Waitbridge व Mining Inspector के बिना ही बड़े पैमाने पर खनन का मुद्दा कईं बार क्षेत्र की कुछ NGOs द्वारा उठाया जा चुका है।

Comments