Agriculture Loan distribution पर असंतोष जताया
1,594.86 करोड ₹ के ऋण के साथ सितंबर 2023 तक हासिल हुआ है 64% का लक्ष्य
नाहन। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने सिरमौर जिला के सभी बैंकों को निर्देश दिए कि, Government द्वारा संचालित विभिन्न ऋण प्रायोजित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को तय समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि, सभी बैंक इस प्रकार से अपना कार्य निष्पादित करें कि, सभी पात्र Beneficiaries को Government Scheam का लाभ समय पर मिल सके। ADC सिरमौर ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम व शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वीकृत विभिन्न मामलों में प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, संबंधित बैंक स्वीकृत मामलों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि, Banks को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए Loan योजना के अंतर्गत 2504.37 करोड का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें जिले में माह सितंबर 2023 तक 1594. 86 करोड का लक्ष्य हासिल किया है, जो कि 64% है। उन्होंने बैंकों द्वारा Agriculture Loan distribution पर अपनी अप्रसन्नता जाहिर की और कहा कि, सभी बैंक विशेष रूप से SBI, UCO बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक व हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक इस पर ज्यादा ध्यान दें और इस बारे शाखा स्तर पर विश्लेषण करें। ADC ने बैंकों को निर्देश दिए कि, PM Jan Dhan, जीवन ज्योति योजनाएं, सुरक्षा बीमा योजना व शिक्षा ऋण से संबंधित जानकारी बैंकों द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न शिविरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाये। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने NABARD की वार्षिक संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 को भी जारी किया, जिसमें प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 2842.14 करोड रुपए के ऋण का संभावित आकलन किया गया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विक्रमजीत सिंह ने योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा की। SGM RBI शिमला आशीष शर्मा Video conferencing के माध्यम से meeting की कार्यवाही में शामिल हुए। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव अरोड़ा ने किया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र साक्षी सती, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment