Republic Day परेड के लिए हुआ नाहन College की NCC कैडेट का चयन
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के भलाड़ गांव की बेटी NCC under officer संतोष का चयन दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए हुआ है। 26 जनवरी को संतोष कर्तव्य पथ पर कदमताल करेगी। संतोष Government College नाहन की तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। जानकारी के अनुसार वह राजकीय महाविद्यालय नाहन की पहली छात्रा है, जिसका चयन दिल्ली में होने जा रही परेड के लिए हुआ है। संतोष की इस उपलब्धि से छात्रों, महाविद्यालय प्रबंधन व एचपी इंटर कंपनी एनसीसी ईकाई नाहन में ख़ुशी का माहौल है। बता दें कि संतोष कर्तव्य पथ पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं हिमाचल प्रदेश एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
Comments
Post a Comment