शिलाई। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के विधानसभा क्षेत्र शिलाई मे हुए दर्दनाक कार हादसे में 2 महिलाओं की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार सायं करीब 6 बजे शिलाई-पंदयाठ Road पर अछोटी के समीप तीखी कैंची पर HP85 -0911 Alto Car अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी में जा गिरी है । Car Driver 25 वर्षीय कपिल गांव भटनोल, 65 वर्षीय छुम्मा गांव भटनोल, 25 वर्षीय शांति देवी गांव घासण, 45 वर्षीय जग्गो देवी गांव भटनोल व 39 वर्षीय इंद्रा देवी गांव टिम्बी सहित पांच लोग इसमे सवार थे। जानकारी के अनुसार Accident में 65 वर्षीय छुम्मा गांव भटनोल व 45 वर्षीय जग्गो देवी गांव भटनोल की घटनास्थल पर ही Death हो गई। शव Postmortem के बाद परिजनों को सौंपे जाने के बाद आज मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और इलाके के पंचायत प्रतिनिधियों व नेताओं ने घटना पर गहरी संवेदना जताई। Car Driver कपिल व शांति देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है, दोनों को शिलाई अस्पताल से हायर सेंटर के रैफर किया गया है।
गहरी खाई में गिरी Car में मौजूद 2 अन्य महिलाएं व Driver घायल
घायलों को शिलाई Hospital से Higher centre के लिए रैफर किया गया
Comments
Post a Comment