सुबह घास काटने गए गए ग्रामीणों ने देखी खाई में गिरी कार
Postmortem के बाद दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए Police ने शुरू की जांच
Accidental Death के मामले में सिरमौर के अन्य हिस्सों से ज्यादा संवेदनशील है संगड़ाह की बदहाल सड़कें
संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी के समीप गत रात्रि करीब 1 बजे Alto Car HP- 16- 9234 खाई में गिरने से इसमें मौजूद बांदल गांव के Ex-servicemen बलदेव सिंह की घटनास्थल पर ही Death हो गई। मोड़ पर अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी और पूर्व सैनिक का शव सुबह घास लेने गए कुछ स्थानीय लोगों ने देखा। बुधवार बाद दोपहर संगड़ाह में Postmortem के बाद पुलिस द्वारा शव को परिजनों के सपूर्द किया गया। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल तथा थाना बृजलाल मेहता के अनुसार मामले की तहकीकात जारी है।अब तक NH और राज्य उच्च मार्ग से भी वंचित हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुकाजी अथवा PWD Division संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कें हादसों में मौत के लिहाज से जिला सिरमौर व प्रदेश के अन्य हिस्सों से ज्यादा संवेदनशील समझी जाती है। इसके बावजूद दशकों से न तो सड़कों में खास सुधार हुआ और न ही हादसे रोकने के प्रति पुलिस प्रशासन व Road Safety Club द्वारा संतोषजनक उपाए क्षेत्रवासियों के अनुसार किए गए। चर्चे इस बात के भी है कि, क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए 2 सड़क हादसे संभवतः शराब पीकर अथवा लापरवाही से Driving के कारण हुए। पूर्व सैनिक संगठन की संगड़ाह इकाई ने दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताई।
Comments
Post a Comment