शिलाई। उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अपनी पंचायत कांडो-च्योग के सेंगा में आयोजित किये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल तथा उत्तराखंड के विभिन्न भागों से आए खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उपयुक्त मंच उपलब्ध हुआ। उन्होंने कहा खेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण है। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होता है। इससे युवा अपने आप को समाज में व्यापक कुरीतियों तथा अनेक प्रकार के व्यसनों से सुरक्षित रख सकते हैं।
Industries Minister ने बताया कि, Sukhvinder Sukkhu Government द्वारा पूरे प्रदेश में “सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 17 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेगे। हर जिला के चिन्हित स्थानों पर विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, मन्त्री व विधायक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 17 जनवरी को ज़िला सिरमौर में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज बकरास में खुद उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि “Sarkar Gaon ke Dwar" कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में चलायी गई विभिन्न कल्याणकारी एवम् जनहितेषी योजनाओं को प्रदेश के गाँव-गाँव तक पहुँचाना है।
कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा के बावजूद भी उनके द्वारा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएँ स्वीकृत करवाई है। Youth Club Kando तथा नरेंद्र मेमोरियल कमेटी ने इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड की 60 टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि, विजेता को 61 हज़ार तथा उपविजेता को 31 हजार की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। इसके उपरांत हर्षवर्धन चौहान ने PWD Rest Huuse Shillai में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर परSDM कफोटा राजेश वर्मा, ASP बद्दी रमेश शर्मा, DSP मानवेंद्र ठाकुर, BDO तिलोरधार भाग सिंह, प्रधान कांडो च्योग श्याम दत शर्मा व यूथ क्लब कांडो के प्रधान प्रवेश आनंद आदि भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment