ग्रामीणों के अनुसार उसी जगह घूम रहा है 1 अन्य तेंदुआ
18 नवंबर को बराड़ी गांव के भीम सिंह पर भी किया था Attack
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार में पिछले कुछ दिनों मे कईं पालतू पशुओं को अपना शिकार बना चुकी मादा तेंदुआ आज आखिर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई। Female Leopard की उम्र 7 साल के आसपास बताई जा रही है और Doctor द्वारा जांच के दौरान यह स्वस्थ पाई गई। पिछले कुछ दिनों में जहां तेंदुओं द्वारा उपमंडल संगड़ाह के बोगधार, तंदूला, अंधेरी, डुंगी व कशलोग में दर्जनों पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाया जा चुका है, वहीं 18 नवंबर को बराड़ी गांव के भीम सिंह को बुरी तरह घायल किया गया था। तहसील कार्यालय नौहराधार में भी रात को तेंदुआ CCTV camera में देखा जा चुका है।DFO रेणुकाजी उर्वशी ने बताया कि, तेंदुए को जंगल में छोड़ा गया है और यह आदमखोर नहीं थी। तेंदुए को पकड़ने के लिए सुर्जन सिंह नामक स्थानीय ग्रामीण द्वारा विभाग की मदद की गई थी और रविवार को तेंदुआ फंसने पर उसी ने Forest Dipartment को सूचना दी थी। सूर्जन व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि, ITI के पास जहां उसे पकड़ा गया वहां 1 अन्य Leopard भी घूम रहा है और ऐसा लग रहा है, जैसे उसे तलाश रहा हो। ग्रामीणों ने जल्द 1 जगह से क्षतिग्रस्त हुए पिंजरे को वेल्ड करवाने की मांग की ताकी दूसरा भी पकड़ में आ सके।
Comments
Post a Comment