संगड़ाह के रजाना मे Mine पर लगा Tipper दुर्घटनाग्रस्त होने से गई 2 लागों की जान

दो सप्ताह में 3 Road  Accident में गई 4 जाने 

1st CM के हल्के की बदहाल सड़कें व पीकर तथा लापरवाही से Driving को हादसों का कारण मान रहे हैं लोग 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाना के पास 1 Tipper Accident 2 लोगों की Death हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे खाली होकर भूतमड़ी Limestone Mine की तरफ जा रहा टिप्पर HP71A- 1142 सड़क से लुढ़ककर एक पशुशाला पर जा गिरा। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रजाना रामानंद गांव के 41 वर्षीय रामानंद पुत्र नेत्र सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि टिप्पर मालिक भड़वाना गांव के 31 वर्षीय देवेंद्र पुत्र संतराम को ददाहू अस्पताल पहुंचाए जाने पर Doctor ने मृत घोषित कर दिया। DSP संगड़ाह मुकेश ड़डवाल ने बताया कि, Postmortem के बाद शवों को परिजनों को सौंपे गए हैं और हादसों के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है। 


 गौरतलब है कि, दो सप्ताह में लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों पर हुए 3 Accident में 4 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को अंधेरी तथा 15 जनवरी शिवपुर में हुए कार हादसे में भी एक-एक शख्स की जान जा चुकी है। गौरतलब है कि, अब तक NH और State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st CM का हल्का रहा रेणुकाजी क्षेत्र अथवा PWD Division संगड़ाह Road Accident में जान जाने के लिहाज से जिला सिरमौर व हिमाचल के अन्य इलाकों से ज्यादा संवेदनशील समझा जाता है। खस्ताहाल सड़कों के अलावा पीकर व लापरवाही से Driving भी हाल ही में हुए हादसों का कारण लोग बता रहे हैं।

Comments