Private Graduation कर संगड़ाह के रविदत्त व अनिल बने Section Officer

दोनों किसानों के बेटों ने Government School से की पढ़ाई

दूरदराज के अन्य सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए बने प्रेरणास्रोत 

संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Section Officer (HP Finance & Accounts Service) परिक्षा पास कर उपमंडल संगड़ाह के रविदत्त व अनिल ने न केवल इलाके का नाम रोशन किया, बल्कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले इस दूरदराज इलाके के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनकर दिखाया। इन दोनों के माता-पिता जहां छोटे किसान है, वहीं दोनों ने ही Graduation अथवा 10+2 के बाद की पढ़ाई Private की। उपमंडल संगडाह के लाना-पालर के रविदत्त पुत्र प्रेम चंद का चयन वर्ष 2011 में HP Police में हो गया था और वर्तमान में वह PHQ शिमला में कार्यरत हैं। 
अनिल कुमार पुंडीर पुत्र प्रताप सिंह गतलोग गांव के रहने वाले हैं और वर्ष 2014 से सचिवालय शिमला में क्लर्क पद पर सेवाएं दे रहे है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह से जमा दो की पढ़ाई के बाद कुछ समय अनिल कुमार पुंडीर ने Private Job भी की। बहरहाल सिरमौर जिला के संगड़ाह क्षेत्र के इन दोनों किसानों के बेटों के Finance & Accounts Service (HPF&AS) विभाग में बतौर अनुभाग अधिकारी चयनित होने से इनके परिचितों व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है और Social Media पर लगातार लोग इन्हें बधाई दे रहे हैं। HPPSC द्वारा Section Officer के उक्त 30 पदों के Main Exam की प्रक्रिया 2022 में शुरू की गई थी और कल मंगलवार को चयन संबंधी अंतिम Result जारी हुए।
 

Comments