Army मे अग्निवीर भर्ती के लिए 22 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

भारतीय सेना की Website www.joinindianarmy.nic.in पर होगा registration

भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला, सोलन व किन्नौर के युवाओं के लिए विभागीय Website www.joinindianarmy.nic.in पर registration 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक किया जा सकेगा। यह जानकारी भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने दी। उन्होने बताया कि, सभी योग्य उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। 

 अग्निपथ योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की भर्ती संबंधी पात्रता व शर्ते भी www.joinindianarmy.nic.in site पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट में video link हैं जिन्हें उम्मीदवार बदली हुई प्रक्रिया पंजीकरण कैसे करे और Online Exam में कैसे उपस्थित हों समझने के लिए देख सकते है। उन्होने बताया कि अग्निवीर GD, अग्निवीर Office assistant/ स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल 2024 से विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी पसंद का केंद्र चुन सकते हैं। उन्होंने सेना भर्ती में भाग लेने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया की वे अपना पंजीकरण कराने से पहले सेना की वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन अवश्य करें।

Comments