संगड़ाह में Current लगने से झुलसे विद्युत कर्मी ने PGI चंडीगढ़ में तोड़ा दम

हादसे के दौरान दोनों JE इलाके में मौजूद नहीं

ExEn office संगड़ाह बंद किए जाने के बाद गहराया बिजली संकट 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारा-टिकरी में गत 3 फरवरी को JE व अन्य किसी कर्मचारी की गैरमौजूदगी में Transfer पर अकेले काम करने के दौरान current लगने से झुलसे विद्युत कर्मी ने PGI Chandigarh मे दम तोड़ दिया। हादसे के समय आसपास मौजूद भगवान सिंह व रमेश कुमार नामक स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, 55 वर्षीय विद्युत कर्मी जीवन सिंह ट्रांसफर पर करंट लगने से करीब 100 फीट नीचे खाई में लुढ़क गया था। इन दोनो ने ही उसे ददाहू Hospital पंहुचाया था। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, विद्युत कर्मी जीवन सिंह के Postmartem के लिए शुक्रवार को ही संगड़ाह से Police Team चंडीगढ़ पंहुच गई थी और मामले की तहकीकात जारी है। 


 गौरतलब है कि, गत एक दशक में सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल में करंट लगने से 5 विद्युत कर्मचारियों की Death हो चुकी है। 13 जुलाई 2019 को जहां रजाणा मे तुला राम नामक मिस्त्री की करंट लगने से जान गई, वहीं 30 जुलाई 2013 को काकोग में अमर सिंह नामक मिस्त्री की करंट से जान गई। इसके अलावा 26 दिसंबर 2021 को पुराने तहसील कार्यालय संगड़ाह के समीप रत्न कुमार व 10 जुलाई 2022 को मंडोली में बृजेश नामक मजदूर की करंट से जान गई और दोनों Electricity Board Contracter के पास काम करते थे। विभागीय सूत्रों के अनुसार दोनों JE की गैरमौजूदगी में संगड़ाह Substation से टिकरी गांव की लाईन बंद की गई, जबकि जीवन सिंह को लोहारा-टिकरी Transformer पर काम करना था। गौरतलब है कि, संगड़ाह में विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय बंद किए जाने के बाद क्षेत्र में आए दिन अघोषित पावर कट लगने के साथ-साथ लापरवाही की घटनाएं भी बढ़ी है।

Comments