सिरमौर में JBT के 20 पदों के लिए Counselling 4 मार्च को

विस्तृत जानकारी www.himachal.nic.in/eleedu पर उपलब्ध

नाहन। जिला सिरमौर में JBT के विभिन्न श्रेणीयों के 20 पदों को Contact bases पर भरा जाएगा। इसके लिए Counselling 4 मार्च, 2024 को प्रातः 10 बजे Deputy Director Elementary Education office में की जाएगी। उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि, इन पदों में 12 पद सामान्य श्रेणी के पूर्व सैनिकों के आश्रितों, 3 पद अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्व सैनिकों के आश्रितों, 3 पद अनुसूचित जाति के पूर्व सैनिकों के आश्रितों व 2 पद अनुसूचित जनजाति  के पूर्व सैनिकों के आश्रितों के भरें जाएगें। आयु सीमा 1 जनवरी, 2024 को 18 से 45 वर्ग के मध्य होनी चाहिए। उन्होने बताया कि SC, ST व OBC के उम्मीदवारों को नियमानुसार उपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों के लिए जेबीटी या इसके समकक्ष तथा JBT TET Exam pass होना अनिवार्य है। सभी जिलों के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों जिसमें 10th, 12वीं या समकक्ष, JBT TET, सम्बन्धित श्रेणी का प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी Charector Certificate, हिमाचली प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साईज फोटो सहित 4 मार्च, 2024 को प्रातः 10 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में काउंसलिंग हेतू भाग ले सकते है। इन पदों के लिए भर्ती जेबीटी के भर्ती एवं पदोन्नति नियम 22 सितम्बर, 2017 के आधार पर की जाएगी जिसकी विस्तृत जानकारी विभाग की Website www.himachal.nic.in/eleedu पर उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालय के Phone number 01702 224249 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments