संगड़ाह की Limestone Mines पर मनाया गया खान सुरक्षा सप्ताह

वालिया माइन पर नाटियों व नाटक के माध्यम से दिया गया Mines Safety का संदेश 

कल होगा संगड़ाह की अन्य 2 खदानों का निरीक्षण 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उममंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगती Walia Limestone Mine पर गुरुवार को खान सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक दल सैंज के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक सबसे पहले सुरक्षा के माध्यम से जहां Mines Safety पर जानकारी दी, वहीं सिरमौर रासी Folk Dance व नाटियों के माध्यम से मजदूरों का मनोरंजन भी किया। नाटक के माध्यम से उन्होंने मजदूरों से खनन कार्य के दौरान Safety Boot, Mask, बेल्ट, मफ व गोगल जैसे सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल व Mobile का प्रयोग न करने की भी अपील की। 


 माइन सेफ्टी डिपार्मेंट निदेशालय गाजियाबाद एंव श्रीनगर द्वारा भेजी गई Team के संयोजक सुशांत कुमार व सदस्य श्रीनिवास पांडे, कमल बरवाल तथा डीके सिन्हा ने भी मौजूद चूना खदान मजदूर तथा खान मालिकों को खान सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान मजदूरों ने सुरक्षा शपथ भी ली। वालिया माइन के अलावा टीम ने हिमालय Limestone माइन मंडोली व दुर्गा चूना पत्थर खदान बोरली का भी निरीक्षण किया और खदानों की Branching व मजदूरों की सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया। कल उपमंडल संगड़ाह की वालिया माइन भूतमड़ी व राजेंद्र Limestone Mine भड़वाना का निरीक्षण किया जाएगा। 25 फरवरी को हरियाणा के हिंसार में समापन समारोह होगा।

Comments