संगड़ाह में करंट लगने से झुलसे विद्युत कर्मी को Medical College किया रेफर

मुख्य बाजार व Mini Secretariat परिसर में लगातार 5 घंटे गुल रही बिजली 

लाईन पर अकेले काम करते समय लापरवाही से हुआ हादसा

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारा-टिकरी में JE व अन्य किसी कर्मचारी की गैरमौजूदगी में Line पर अकेले काम कर रहे विद्युत कर्मी को करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विभाग की लापरवाही से हुए इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उसे ददाहू Hospital पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे Medical College नाहन रेफर कर दिया गया। घटना के समय वहां मौजूद भगवान सिंह व रमेश कुमार नामक स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, जीवन सिंह नामक 55 वर्षीय विद्युत कर्मी Transformer पर काम कर रहा था कि, अचानक करंट लगने से वह करीब 100 फीट दूर खाई में लुढ़क गया। दोनो तत्काल उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे तो वह बेहोश पड़ा था। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, करंट लगने व गिरकर घायल हुए विद्युत जीवन सिंह बयान देने की हालत में नहीं है। अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर Police मामले की जांच कर रही है।

संगड़ाह में मौसम साफ होने के बावजूद पौने 5 घंटे गुल रही बिजली 

विद्युत विभाग कि ExEn office संगड़ाह को बंद किए जाने के बाद गहराया बिजली संकट 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के अंतर्गत में शनिवार को एक बार फिर लगातार साढ़े 5 घंटे बिजली गुल रही। सांय 3 बजे से करीब 8 बजे तक बिजली गुल रहने से न केवल उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों में काम काज ठप्प रहा, बल्कि कड़ाके की ठंड में लोग ठिठुरते नजर आए। इससे पूर्व गुरुवार को साल को भी ऊपरी इलाकों में Snowfall के बाद उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे जहां सुबह 7 बजे के बाद सायं करीब 3 बजे बिजली गुल रही, वहीं रेड़ली, माइना, बाउनल व रजाणा आदि पंचायतों में दूसरे दिन शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि, सुक्खू सरकार द्वारा संगड़ाह में Electricity Board के अधिशासी अभियंता व क्षेत्र के 2 SDO office बंद किए जाने के बाद से यहां आए दिन घंटों अघोषित पावर कट लग रहे हैं। साल भर से संगड़ाह-चाढ़ना 33KV Line की मुरम्मत नहीं करवाए जाने व संगड़ाह के कनिष्ठ अभियंता को नियमों की अनदेखी कर 26 KM दूर ददाहू में रखे जाने से समस्या गंभीर हुई है। कनिष्ठ अभियंता विपिन शर्मा के अनुसार विभाग द्वारा संगड़ाह के लिए Computer व Internet connection न दिए जाने के चलते वह ददाहू में रह रहे हैं। सहायक ददाहू कोमल शर्मा ने कहा कि, शनिवार को 33 KV Line संगड़ाह में कोई खराबी नहीं थी और उन्होंने स्थानीय विद्युत कर्मियों को भविष्य विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने को कह दिया है। JE Substation संगड़ाह भीम सिंह के दोनों Mobile number पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

 

Comments