पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के पोते ने रोके संगड़ाह की Limestone Mines के Overloaded Trucks

Mining Check Post शुरू न होने तक सरकार से उपमंडल संगड़ाह की पांचों चूना खदानें बंद कर की मांग

Overload Multi-axle Truck से पिछले साल टूट गया था दनोई Steel Truss Bridge 

संगड़ाह। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी Kinkri Devi के पोत्र बिजेंद्र कुमार ने सोमवार को संगड़ाह की Limestone Mines से निकले 4 Overloaded Trucks को करीब 1 घंटे तक रोक कर रखा व Sirmaur District Admission को यहां ओवरलोडिंग न रुकने की सूरत में Protest की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, घंटा भर ट्रक रोकने के दौरान उन्होंने SHO संगड़ाह, RTO नाहन व Mining Dipartment के कर्मचारियों को Phone कर चालान अथवा कार्यवाही करने को कहा, मगर किसी ने नहीं सुनी। बिजेंद्र ने करीब 4 साल पहले स्विकृत संगड़ाह में Mining Check Post व Waitbridge के शुरू न होने तक इस उपमंडल की पांचों खदानें बंद रखने की मांग प्रदेश सरकार से की। SHO संगड़ाह बृजलाल मेहता ने कहा कि, दरसल इस थानाक्षेत्र में कहीं भी सरकारी धर्मकांटा नहीं है, जिसके चलते क्षमता से ज्यादा सामान ले जाने वाले वाहनों के यहां नियमानुसार चालान नहीं किए जा सकते हैं। 

उधर स्थानीय खनन व्यवसायियों व Truck Operators ने भविष्य में जबरन ट्रक रोकने अथवा Business को नुक्सान पहुंचाने की सूरत में FIR दर्ज करवाने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि, 24 अप्रैल 2023 को एक Overload Multyexel Truck के साथ संगड़ाह को जिला मुख्यालय नाहन व अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला दनोई Steel Truss Bridge टूटकर खड्ड में जा गिरा था। 28 मई को यहां करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बने ऐसे ही 19वीं सदी की तकनीक पर आधारित पुलिंदे पुल की भारवाहक क्षमता भी 20 टन के आसपास बताई जा रही है और ऐसे में लोग 30 से 40 टन वजनी चूना पत्थर के ट्रक निकलने से दोबारा पुल टूटने की आशंका जता रहे हैं। गौरतलब है कि, 1990 के दशक में पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी ने सिरमौर जिला की सभी अवैध व अवैज्ञानिक चूना खदानों को बंद करवा डाला था।


 

Comments