सरकारी School में पढ़ी राखी क्षेत्र के अन्य छात्रों के लिए बनी प्रेरणास्रोत
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह की रहने वाली राखी शर्मा का चयन भारतीय सेना में सामान्य वर्ग से Nursing Lieutenant के पद पर होने से उनके परिचितों व परिजनों में भारी उत्साह है। सगंड़ाह के सरकारी Modal School से 10वीं व 10+2 Medical की पढ़ाई के बाद उन्होंने Eternal University बड़ू साहिब ने B.Se Nursing की। Corona काल में बड़ू अस्पताल में सेवाएं देने वाली राखी वर्तमान में माता पद्मावती Nursing College नाहन में Teaching Job कर रही है। राखी के अनुसार बचपन में वह फौजी बनने का सपना देखा करती थी, जिसके साकार होने से उनके परिजन उनसे ज्यादा उत्साहित हैं। सरकारी विद्यालय की इस मेधावी छात्रा के पिता सुशील शास्त्री JBT Teachers तथा मां मधु बाला गृहणी है। बहरहाल सरकारी स्कूल में पढ़ी राखी ग्रामीण इलाकों के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी है और Social Media पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Comments
Post a Comment