4 घंटे लगातार बिजली गुल रहने से Hospital में मरीजों को झेलनी पड़ी परेशानी
अधिशासी अभियंता कार्यालय बंद किए जाने के बाद गहराया बिजली का संकट
टूटी 33KV Line संगड़ाह-चाढ़ना की साल भर से नहीं हुई मुरम्मत
SDO ने 33KV Line में खराबी, तो JE Substation ने HT की तार LT Line पर Tuch होना बताया Black out का कारण
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा तहसील मुख्यालय ददाहू सहित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की 4 दर्जन के करीब पंचायतों में सप्ताह भर से हर रोज दर्जन भर अघोषित Power Cut लगने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे जहां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे से शाम से शाम 3 बजे तक लगातार 4 घंटे बिजली गुल रही, वहीं विद्युत उपमंडल ददाहू के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों में दिन मे दर्जन भर अघोषित पावर कट लगने से लोग गर्मी से बेहाल नजर आए। संगड़ाह Hospital में Generator न होने से जहां 4 घंटे मरीज परेशान रहे, वहीं सरकारी कार्यालयों में भी काम ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। प्रदेश में Congress के सत्ता में आने के बाद संगड़ाह में विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता व SDO office बंद किए जाने के बाद यहां बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। इतना ही नहीं करीब 1 साल पहले टूटी 33KV Line संगड़ाह-चाढ़ना की आज तक मुरम्मत नहीं करवाई, जिससे ददाहू लाईन बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। विद्युत बोर्ड को सहायक अभियंता ददाहू तथा अधिशासी अभियान नाहन के अनुसार यहां 2 लोग अपनी शामलात जमीन बताकर क्षतिग्रस्त हुए खंबो की जगह नए पोल नहीं लगने दे रहे हैं और टावर के लिए Budget उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने इस बारे स्थानीय प्रशासन को लिखित जानकारी देने की बात भी कह रहे हैं, हालांकि SDM संगड़ाह के अनुसार Electricity Board ने केवल तहसीलदार को निशानदेही के लिए लिखा है। ExEn office बंद किए जाने के बाद से संगड़ाह मे कार्यरत JE भी 26 KM दूर ददाहू में रह रहा है, जिसका कारण उन्होंने ददाहू का अतिरिक्त कार्यभार होना बताया। व्यापार मंडल संगड़ाह, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व SVM पदाधिकारियों ने विभाग की लापरवाही व Exen Office बंद किए जाने के लिए प्रदेश सरकार व Electricity Board के प्रति रोष जताया। संगड़ाह में कार्यरत फील्ड कनिष्ठ अभियंता शुक्रवार को भी यहां नहीं बताया गया। JE Substation संगड़ाह भीम सिंह ने कहा कि, जावगाधार में HT की 1 तार LT Line से Tuch हो गई थी, जिसे ठीक करने में समय लग गया। इस दौरान कई लोगों के विद्युत उपकरण भी जले। SDO ददाहू कोमल शर्मा ने बताया कि, 33केवी लाइन में आई खराबी से बार-बार अघोषित Power Cut लग रहे हैं।
Comments
Post a Comment