Retaining Wall गिरने से 10 करोड़ की संगड़ाह Hospital Building को खतरा

RKS से जुड़े लोगों ने दी कल चुनावी प्रवास पर आ रहे CM सुक्खू के समक्ष मामला उठाने की राय 

3 दिन से 1 ही Doctor कर रहा 24 घंटे Duty

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह करीब 10 करोड़ ₹ की लागत से मात्र 2 साल पहले बनी Hospital Building की मार्च 2023 में दरकी अथवा गिरी सुरक्षा दीवार अथवा डंगे की आज तक मुरम्मत न किए जाने से आने वाली बरसात में इस संस्थान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राकेश खंडूजा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दीवार के लिए 35 लाख ₹ का Budget उपलब्ध करवाए जाने पर ही काम शुरू हो पाएगा। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, अनौपचारिक जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के पास विभाग की करीब 1 करोड़ की राशि पहले की भी बची है, जिसे बिना आला अधिकारियों की अनुमति के नियमानुसार मुरम्मत पर खर्च करने में विभाग असमर्थता जता रहा है। Phone पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि, बजट के लिए Higher officers को लिखा गया है। रोगी कल्याण समिति से जुड़े लोग कल रविवार को उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार में लोक सभा चुनाव उम्मीदवार के लिए वोट मांगने में आ रहे Chief Minister सुखविंदर सुक्खू को इस भवन को खतरा होने की जानकारी देने की राय स्थानीय Congress MLA एंव विधानसभा Deputy Speaker को दे रहे हैं। स्थानीय BJP नेताओं द्वारा भी क्षेत्र के स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानों की बदहाली व संगड़ाह मे विद्युत विभाग का ExEn कार्यालय, ददाहू में BDO office व हरिपुरधार नागरिक अस्पताल जैसे डेढ़ दर्जन संस्थान बंद करने का मुद्दा Media के माध्यम से उठाया जा चुका है। 


 स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब 1 लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 24 घंटे सेवाएं देने वाले इस 1 मात्र स्वास्थ्य संस्थान में पिछले 3 दिन से 1 मात्र Doctor लगातार 24 घंटे काम कर रहा है और दूसरे की तबीयत खराब है। यहां हालांकि Nursing Staff लगभग पूरा बताया जा रहा है, मगर 8-8 घंटे सेवाएं देने व 1 रिलीवर के लिए कम से कम 3 चिकित्सकों की जरूरत है। यहां मोजूद डाक्टर को दाखिल मरीजों व ओपीडी के साथ-साथ Postmortem, MLC, Civil Subdivision level की बैठकें व रोगी कल्याण समिति संबंधी कार्य भी देखने पड़ते हैं। 10 करोड़ का भवन होने के बावजूद विभाग द्वारा यहां X-ray व अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मरीजों को नहीं दी जा रही है। कुछ अरसा पहले जनवादी महिला समिति द्वारा यहां बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है।

Comments