SDM संगड़ाह ने जारी करवाई 25,000 ₹ की तुरंत राहत राशि
संगड़ाह। सिरमौर जिला के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले Primary School कायणू के Teacher 38 वर्षीय विजय सिंह कन्याल पुत्र जीवन सिंह की खाई में गिरने से मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि, मंगलवार सुबह हर रोज की तरह स्कूल जाने पहले वह गांव के मंदिर में पूजा करने गए थे और रास्ते में पांव फिसलने से गहरी खाई में जा गिरे। मंदिर के तंग रास्ते के नीचे गहरी खाई बताई जा रही है। संगड़ाह Hospital लाए जाने पर Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संगड़ाह। सिरमौर जिला के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले Primary School कायणू के Teacher 38 वर्षीय विजय सिंह कन्याल पुत्र जीवन सिंह की खाई में गिरने से मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि, मंगलवार सुबह हर रोज की तरह स्कूल जाने पहले वह गांव के मंदिर में पूजा करने गए थे और रास्ते में पांव फिसलने से गहरी खाई में जा गिरे। मंदिर के तंग रास्ते के नीचे गहरी खाई बताई जा रही है। संगड़ाह Hospital लाए जाने पर Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Police द्वारा Postman के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। विजय के निधन से उनके 4 बच्चों (2 बेटे व 2 बेटियों) के सिर से पिता का साया उठ गया। पंचायत प्रधान विरेंद्र ठाकुर, उपप्रधान केशव शर्मा व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ की संगड़ाह इकाई ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, प्रशासन की ओर से मृतक की पत्नी को 25,000 ₹ की Immediate relief जारी की जा चुका है।
Comments
Post a Comment