Indoor Stadium व किंकरी देवी Park निर्माण में सरकारी धन के दुरूपयोग के मामले में हुई कार्यवाही
BDO संगड़ाह चिराग शर्मा ने प्रधान के निलंबन संबंधी आदेश DPO से Email के माध्यम से मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, इस बारे पंचायत सचिव को सुचित कर दिया गया है। पंचायत सचिव जय प्रकाश ने मंगलवार को प्रधान के निलंबन संबंधी सूचना मिलने की बात कही। गौरतलब है की, पूर्व BJP मंडल अध्यक्ष के परिवार से संबंध रखने वाली पंचायत प्रधान 2 साल पहले Congress में शामिल हुई थी, जिसके बाद इंडोर स्टेडियम व पर्यावरण Kinkri Devi Park निर्माण में हुए सरकारी धन के दुरुपयोग के इस मामले ने तूल पकड़ा।
संगड़ाह। जिला सिरमौर के विकास खंड मुख्यालय संगड़ाह की पंचायत प्रधान को सरकारी निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितताओं व पद के दुरूपयोग के आरोप साबित होने पर विभाग द्वारा पद से निलंबित किया गया। जानकारी के अनुसार करीब 10 लाख की लागत से निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम संगड़ाह व 27 लाख ₹ के किंकरी देवी पार्क की 2 साल पहले हुई शिकायतों की विभागीय जांच में प्रधान पर दोषी पाई गई। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार Indoor Stadium मामले में प्रधान नीलम देवी के अलावा तत्कालीन पंचायत सचिव व कनिष्ठ अभियंता को भी करीब साढ़े 8 लाख ₹ की राशि बराबर जमा करवाने अथवा रिकवरी के आदेश भी विभाग ने जारी किए हैं।
BDO संगड़ाह चिराग शर्मा ने प्रधान के निलंबन संबंधी आदेश DPO से Email के माध्यम से मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, इस बारे पंचायत सचिव को सुचित कर दिया गया है। पंचायत सचिव जय प्रकाश ने मंगलवार को प्रधान के निलंबन संबंधी सूचना मिलने की बात कही। गौरतलब है की, पूर्व BJP मंडल अध्यक्ष के परिवार से संबंध रखने वाली पंचायत प्रधान 2 साल पहले Congress में शामिल हुई थी, जिसके बाद इंडोर स्टेडियम व पर्यावरण Kinkri Devi Park निर्माण में हुए सरकारी धन के दुरुपयोग के इस मामले ने तूल पकड़ा।
Comments
Post a Comment