DC सिरमौर के निर्देश के बाद नौहराधार पहुंचे SDM व DSP संगड़ाह
तीसरी Base camp में मौजूद अस्थाई ढाबे वाले ने खराब मौसम में बचाई जान
नौहराधार-चूड़धार Road Pass होने के बाद लग सकता है ऐसी घटनाओं पर विराम
SDM संगड़ाह ने जारी की नौहराधार में Health Check up व पंजीकरण करवाने तथा रात को चूड़धार न जाने की Advisory
संगड़ाह। हिमाचल के प्रमुख धार्मिक स्थल Churdhar के जंगल में फंसीं US Citizen रीचा अभय व सोनिया रतन नामक 2 बहनों को शनिवार को उपमंडल संगड़ाह अथवा District Sirmaur Administration द्वारा भारतीय वायुसेना के 2 चीता Helicopters की मदद से Rescue कर चंडीगढ़ पंहुचाया गया। कल इनमें से 1 को उल्टियां होने अथवा तबीयत खराब होने के चलते यह तीसरी नामक स्थान पर मौजूद 3rd & last Base camp पर 1 अस्थाई छप्पर वाले ढाबे में ठहरने के चलते सुरक्षित रही। खराब मौसम में रात को यदि माया राम ढाबे वाले ने इन्हें शरण न दी होती तो बीमार महिला की जान को खतरा हो सकता था, क्योंकि अंधेरे में बिना Helipad वाले जंगल में हेलिकॉप्टर उतारना संभव नहीं बताया गया। अपने ट्रेवल एजेंट से मदद न मिलने पर इन्होंने American Embassy मे सूचना दी। इसके बाद DC सिरमौर सुमित खीमटा के निर्देशानुसार SDM संगड़ाह सुमीत खीमटा व DSP मुकेश डडवाल Medical व SDRF team के साथ नौहराधार पर पहुंचे और आज सुबह करीब साढ़े छः बजे दोनों को Airlift किया गया।SDM संगड़ाह द्वारा जारी की गई Advisory के बाद अब आज से नौहराधार में Churdhar जाने वालों का Health Check up व पंजीकरण किया जा रहा है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, रात के समय चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी निर्देश पहले ही जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि, इससे पहले भी Churdhar Wildlife sanctuary में पहले भी शिरगुल महाराज देवता मंदिर जाने वाले कईं लोग भटक चुके हैं और इनमें से कुछ की जान भी जा चुकी है। चूड़धार के आधे रास्ते में आने वाले चाबधार तक बनने वाले Nohradhar-Churdhar road के Pass होने पर ऐसी घटनाओं पर वीराम लग सकता है। 5 मई को तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा इस सड़क शिलान्यास किया गया था और 7 KM तक छोटी गाड़ियां जा सकती है। PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राकेश खंडूजा ने बताया कि, वैधानिक अड़चन के चलते शेष 1 किलोमीटर निर्माण कार्य पूरा होने में देरी हुई और जल्द साढ़े 8 करोड़ की इस सड़क को बस के लिए पास करवाने के प्रयास जारी है। Private land पर बनने वाली इस सड़क से चूड़धार की पैदल यात्रा आधी रह जाएगी।
Comments
Post a Comment