ज़हरीले सांप के काटने से गई अरलू के 39 वर्षीय यशपाल की जान

SDM संगड़ाह ने जारी करवाई 25 हजार की तुरंत राहत 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अरलू के 39 वर्षीय यशपाल उर्फ चिंटू पुत्र सुंदर सिंह की जहरीले सांप द्वारा काटे जाने के बाद मृत्यु हो गई। स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यशपाल इसी क्षेत्र के गांव चोकर में किसी के घर पर मजदूरी करता था, जहां वह Snake Bite का शिकार हुआ। संगड़ाह Hospital लाए जाने पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को संगड़ाह में Postmortem के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंपा गया। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, सिरमौर जिला प्रशासन अथवा की ओर से मृतक के आश्रितों को 25000 की तुरंत राहत राशि जारी की जा चुकी है। गौरतलब है कि, क्षेत्र में जहरीले सांपों के काटने से पहले भी लोगों की जान जा चुकी है और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार संगड़ाह अस्पताल में सांप के काटने Anti-venom दवा का प्रयाप्त stock मौजूद हैं।

 

Comments